यूपीआरयूवीएनएल में ईआरपी कार्यान्वयन
दिनांक 21 सितम्बर, 2019 को राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड में आई एम एस एस (इंटीग्रेटेड मोडुलर सॉफ्टवेयर सौल्यूशन) के कार्यान्वयन का उत्तरदायित्व मेसर्स लार्सन एंड टूब्रो को सौंपा गया है | उत्तर प्रदेश यूपीआरवीयूएनएल मुख्यालय, पीओ तथा अन्य 6 प्लांटों में लागू किए जाने वाले सॉफ्टवेयर के कार्य में एसएपी-ईआरपी का कार्यान्वयन, क्लाउड इनवायरनमेंट में डीसी व डीआरसी की स्थापना, एमपीएलएस वीपीएन आधारित डब्ल्यू ए एन की स्थापना, ई मेल व एसएमएस गेटवे को क्रियाशील करना, इंटरनेट व इंट्रानेट तथा 5 वर्षों हेतु संचालन व अनुरक्षण शामिल हैं |
कार्य सम्पन्न किए जाने की कुल अवधि 14 महीने है जो कार्य प्रदान किए जाने के दिनांक अर्थात 20 नवम्बर, 2020 से प्रभावी है | मुख्यालय व अनपरा प्लांट हेतु आईएमएसएस प्रणाली के पाइलट प्लान गो- लाइव के अगस्त, 2020 में पूर्ण कर लिए जाने की योजना है तथा इसी क्रम में रोलआउट व अन्य स्थानों पर नवम्बर, 2020 तक कार्य पूर्ण कर लिए जाने की योजना है | परियोजना का प्रारम्भिक फ़ेज़ पूर्ण हो चुका है तथा परियोजना बिज़नेस ब्लू प्रिंटिंग फ़ेज़ वर्तमान में जारी है |
यूपीआरवीयूएनएल ने सूचना प्रौद्योगिकी अवसंरचना निवारण कार्यान्वयन की भी पहल की है जिसमें मुख्यालय, पी ओ तथा प्लांट्स के स्थानों पर कंप्यूटर हार्डवेयर के क्रय व उन्हें स्थापित करना, नेटवर्क उपकरणों का लगाना तथा लैन का सैट करना शामिल है | वर्तमान में परियोजना अपने निविदा चरण में है |